कमिश्नर को खिलाई गई मलेरियारोधी दवा

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। जिला आयुष विभाग जिले में मलेरिया, चिकिनगुनिया, डेंगू से बचाव के लिए विशेष उपाय के तहत प्रतिरोधक बचाव होम्योपैथिक औषधि वितरण केन्द्रों के माध्यम से मलेरिया, चिकनगुनिया एवं डेंगू के बचाव संबंधी गोली का वितरण कर रहा है। आज इसी कड़ी में जिला आयुष अधिकारी डॉ. गिरिराज व्यास एवं उनकी टीम ने नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर उमाकांत उमराव को मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव वाली दवा खिलाई। जिला आयुष अधिकारी डॉ. गिरिराज व्यास ने बताया कि मलेरिया से बचाव के लिए मलेरिया ऑफ 200 एवं चिकनगुनिया एवं डेंगू से बचाव हेतु इपिटोरियम.पफ 200 कारगर है। सप्ताह में एक बार 3 सप्ताह तक 6 से 8 गोली खाने पर मलेरिया एवं डेंगू से बचाव सुनिश्चित हो जाता है। डॉ. व्यास ने बताया कि जिले के 88 गांवों में मलेरिया एवं डेंगूरोधी दवाईयां पहुंचाई गई हैं और जिला आयुष विभाग के चिकित्सक गांव-गांव में जाकर सभी व्यक्तियों को इस औषधि का वितरण कर रहे हैं।

error: Content is protected !!