करंट लगने से ग्रामीण की मौत

Post by: Manju Thakur

Narmadanchal.com

इटारसी। केसला ब्लाक के ग्राम साधपुरा (Sadhpura) में एक आदिवासी की खेत में करंट लगने से मौत हो गयी। केसला में सब इंस्पेक्टर अशोक बरबड़े (Ashok barbade, SI Kesla) ने बताया कि ग्राम साधपुरा में रामकरण के खेत के पास के सरकारी कुआ के पास मांगीलाल पिता छन्नू उईके 45 वर्ष निवासी चांदकिया का शव मिला है। उसे किसी खेत में करंट लगने की संभावना है। पुलिस ने उसकी पत्नी सुखवती बाई 40 वर्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!