इटारसी। रामपुर थाना अंतर्गत अपनी ही बाड़ी में लगी तार फैंसिंग में करंट आने से आज ग्राम सोमलवाड़ा निवासी एक महिला की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
रामपुर पुलिस के अनुसार फरियादी सीताबाई पति कैलाश मेहरा, निवासी सोमलवाड़ा ने सूचना दी थी कि बालकुवर सिंह भदौरिया पत्नी तरवर सिंह 60 वर्ष की अपनी ही बाड़ी में लगे तार में करंट लगने से मौत हो गयी है।
इधर पथरोटा थाना अंतर्गत ग्राम नजरपुर के जंगल में एक अज्ञात शव फांसी पर लटका मिला है। गांव के कोटवार कल्याण सिंह पिता गेंदासिंह आदिवासी 47 वर्ष ने पुलिस को जंगल में शव होने की जानकारी दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।