करवा चौथ के बाजार सजे, मनेगा पर्व

इटारसी। अपने पति के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना को लेकर महिलाएं गुरुवार 17 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत करेंगी। करवा चौथ व्रत पूजन में लगने वाली सामग्री की बिक्री बाजार में होने लगी है। जयस्तंभ चौक से तुलसी चौक मार्ग पर दुकानें सज गयी हैं और खरीदारी भी प्रारंभ हो गयी हैं। इन दुकानों पर ज्यादातर महिला ग्राहक ही आ रही हैं। आज से प्रारंभ करवा चौथ के बाजार में गुरुवार को भी खरीदारी होगी।
भीड़ से बचने के लिए महिलाओं ने बुधवार को लगे बाजार में करवा चौथ की पूजन सामग्री, करवा, सुहाग सामग्री की खरीद कर ली है तो दूसरे दिन भी यहां जमकर खरीद होने की उम्मीद की जा रही है। गुरुवार को कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ मनाया जाएगा और महिलाएं शाम को पूजन के बाद चांद के दर्शन करने के बाद अपना व्रत का समापन करेंगी। बुधवार को आसमान साफ होने और तीखी धूप के कारण उम्मीद की जा रही है कि गुरुवार को भी मौसम साफ रहेगा और महिलाओं को चांद का दीदार करने के लिए अधिक परेशान नहीं होना पड़ेगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!