करीब पचास लाख से बनने वाली पांच रोडों का भूमिपूजन

इटारसी।शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग पचास लाख रुपए से बनने वाली डामरीकृत रोड का संयुक्त भूमिपूजन आज शाम यहां पुलिस थाने के सामने नगर पालिका उपाध्यक्ष अरुण चौधरी और पार्षद यज्ञदत्त गौर ने किया। आज उन्होंने मशीनों की पूजा करके ओवरब्रिज से रेलवे स्टेशन के सामने तक बनने वाली डामरीकृत रोड का शुभारंभ कराया।
इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष अरुण चौधरी ने किया अच्छी रोड़ें भी शहर के सौंदर्यीकरण के लिए आवश्यक होती हैं। नगर पालिका निधि से बनने वाली इन रोडों के बन जाने से आवागमन सुगम हो सकेगा तथा क्षेत्र की सुंदरता में भी इजाफा होगा। इस अवसर पर पार्षद यज्ञदत्त गौर ने कहा कि ये महत्वपूर्ण रोड है जो इस शहर के प्रवेश द्वार पर है, इसके डामरीकरण से इसकी सुंदरता और बढ़ जाएगी। उन्होंने उम्मीद जतायी कि इन रोडों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण और बेहतर तरीके से हो, साथ ही यह शीघ्रता से बनें।

इन रोडों का होगा निर्माण
* पहली रोड ओवरब्रिज से रेलवे स्टेशन के सामने तक लगभग 550 मीटर लंबी और 16.50 मीटर चौड़ी बनेगी। इसकी लागत करीब 25 लाख है।
* दूसरी रोड पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई के घर से तेरहवी लाइन तक करीब 330 मीटर लंबी और 7 मीटर चौड़ी, करीब 6 लाख 30 हजार से बनेगी।
* तीसरी रोड अवस्थी होटल से बालाजी मंदिर वार्ड 23 में 5 सौ मीटर लंबी और 4 मीटर चौड़ी, करीब 5 लाख 40 हजार से बनेगी।
* चौथी रोड सूरजगंज चौराह से विश्वनाथ टाकीज चौराह तक 250 मी. लंबी, 8 मीटर चौड़ाई की, करीब 5.40 लाख से बनेगी
* पांचवी रोड बूढ़ी माता मंदिर से हॉस्टल तक करीब 280 मीटर लंबी और करीब 8 मीटर चौड़ी 6.45 लाख से बनेगी।
gold01018

Sai Krishna1

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!