डीआरएम ने किया इटारसी जंक्शन का निरीक्षण
इटारसी। भोपाल मंडल रेल प्रबंधक सौभन चौधरी ने आज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर कार्यरत कर्मचारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानीं। डीआरएम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद नयायार्ड स्थित एसी और डीजल शेड भी पहुंचे और वहां कार्यरत कर्मचारियों से मिले।
डीआरएम सौभन चौधरी राजकोट एक्सप्रेस से सुबह इटारसी पहुंचे। उन्होंने प्लेटफॉर्म के साथ ही टिकट विंडो कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर प्रबंधन से कसावट लाने को कहा। डीआरएम ने रेलवे स्टेशन के सामने गार्ड रनिंग रूम का निरीक्षण भी किया और स्टाफ से समस्याएं पूछी। स्टाफ ने डीआरएम को रनिंग रूम में होने वाली कई समस्याओं से भी अवगत कराया जिसका डीआरएम ने निराकरण का आश्वासन दिया। डीआरएम नयायार्ड स्थित एसी शेड और डीजल शेड पहुंचे। यहां उन्होंने दोनों शेडों का परफार्मेंस रिकार्ड देखा तथा कर्मचारियों-अधिकारियों की मीटिंग लेकर काम की गुणवत्ता बनाए रखने की बात कही। परिसर में डीआरएम ने पौधरोपण भी किया।