कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय गांधीनगर शिफ्ट

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization) जिला कार्यालय इटारसी नये पते पर स्थांनतरित हो गया है। सहायक भविष्य निधि आयुक्त कुमार राहुल (Kumar Rahul) ने बताया है कि अब कार्यालय हॉल संख्या 104, प्रथम तल, बीएसएनएल परिसर गांधी नगर इटारसी शिफ्ट हो गया है। उन्होंने नियोक्ताओं, सदस्यों एवं संगठन से जुड़े अन्य सभी हितग्राहियों से अनुरोध किया है कि वे अब नवीन पते पर पत्राचार करें एवं भविष्य निधि एवं पेंशन संबंधी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए नवीन पते पर संपर्क करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!