कलचुरी महिला मंडल ने मनाया संक्रांति पर्व

Post by: Manju Thakur

इटारसी।हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज के महिला मंडल ने कलचुरी भवन नई गरीबी लाइन में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। प्रतियोगिताओं में महाराष्ट्रियन ड्रेस कोड, मेहंदी प्रतियोगिता, कलश प्रज्ञा प्रतियोगिता शामिल थीं।
महिला मंडल अध्यक्ष शीला राय के नेतृत्व में हुई प्रतियोगिताओं में साड़ी प्रतियोगिता में प्रथम शिवानी मालवीय, कलश प्रज्ञा में निक्की महेश मालवीय प्रथम, मेहंदी प्रतियोगिता में राखी मालवीय प्रथम, सपना जायसवाल द्वितीय, रेखा वीरेन्द्र मालवीय तृतीय रहीं। इस अवसर पर प्रभा मालवीय, सविता मालवीय, राजकुमारी मालवीय, छाया चौकसे, श्वेता मालवीय, प्रिया मालवीय, एकता मालोनिया, कंचन चौकसे, गीता मालवीय, रश्मि मालवीय, दिलीप जायसवाल, अंजू मालोनिया एवं समाज की महिलाएं उपस्थित थीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!