इटारसी। मां नर्मदा की पावन धरा होशंगाबाद जिले के इटारसी शहर में श्रीमद् भागवत कथा महा ज्ञान का आयोजन रविवार 24 फरवरी से 3 मार्च तक किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय कथा शिरोमणि विश्व विख्यात भागवत भास्कर रमेश भाई ओझा अपनी सुमधुर वाणी से सभी भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराएंगे। इस विशाल आयोजन को लेकर आज सुबह स्थानीय बड़ा मंदिर से एक शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई कथा स्थल लाल ग्राउंड पहुंची।
शहर के लाल मैदान पर रविवार से प्रारंभ श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन श्री द्वारिकाधीश मंदिर से कलशयात्रा निकाली गई। इस कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का जगह-जगह स्वागत किया गया। सूरजगंज चौराह पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल और विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल के निवास के सामने भक्तों का आत्मीय स्वागत किया। शोभायात्रा बड़े मंदिर से प्रारंभ हुई जो जयस्तंभ चौक होते हुए सराफा बाजार, आठवीं लाइन, शीतला माता मंदिर मार्ग से स्टेट बैंक चौराहा होते हुए सीधे सूरजगंज रोड से लाल ग्राउंड पहुंचकर विश्राम लिया। स्वागत के दौरान श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा पर फूल बरसाए, जलपान कराया गया। लाल मैदान पर कथा प्रतिदिन दोपहर 2:30 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी।