कला प्रतियोगिताओं से महाराणा प्रताप जयंती के कार्यक्रम शुरु

इटारसी। महाराणा प्रताप जयंती 9 मई को मनायी जाएगी। तीन दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत आज फ्रेन्ड्स स्कूल में मेहंदी, रंगोली और थाली सजाओ प्रतियोगिता से हुई। अखंड राजपूताना सेवा समिति के तत्वावधान में हो रही प्रतियोगिताओं में समाज की विभिन्न आयु वर्ग की बच्चियों और किशोरियों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिता के पुरस्कार 9 मई को होने वाले मुख्य समारोह में दिए जाएंगे। जयंती महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार 8 मई को दोपहर 3 बजे से चित्रकला, फैंसी ड्रेस एवं गीत गायन प्रतियोगिता होगी। चित्रकला प्रतियोगिता का विषय पानी बचाओ रहेगा। चित्रकला प्रतियोगिता के लिए प्रतियोगी को ड्राइंग सीट समिति की ओर से मिलेगी, प्रतियोगियों को कलर अपने साथ लाना होगा। 8 मई को ही शाम 4 बजे से त्रिशलानंदन गार्डन पुरानी इटारसी से वाहन रैली निकाली जाएगी जो हनुमान मंदिर पोर्टरखोली में संपन्न होगी। 9 मई को मुख्य कार्यक्रम होगा जिमसें दोपहर 2 बजे शस्त्र पूजन, महाआरती एवं पुरस्कार वितरण होगा। शाम 4 बजे फ्रेन्ड्स स्कूल से शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरेगी तथा वापस फ्रेन्ड्स स्कूल में संपन्न होगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!