होशंगाबाद। कलेक्टर अविनाश लवानिया के नेतृत्व में कलेक्टर एक्सप्रेस चलाई जा रही है। कलेक्टर एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन जिले के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण करती है और इन गांव में भ्रमण के दौरान प्राप्त समस्याओं एवं आवेदनों का निराकरण करती है। गत 16 फरवरी को कलेक्टर एक्सप्रेस केसला ब्लॉक के ग्राम गोलनडोह पहुंची थी। यहां 81 वर्षीय भैया लाल पिता राधे लाल ने आवेदन देकर कलेक्टर को बताया था कि उसका एक हाथ और एक पांव कार्य नहीं करता है तथा वो हेमीपैरासिस नाम की बीमारी से ग्रसित है।
कलेक्टर ने उक्त आवेदन का परीक्षण कर उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती प्रमिला वाईकर को भैयालाल को व्हील चेयर देने के निर्देश दिए थे। आज उपसंचालक श्रीमती वाईकर स्वयं ग्राम गोलनडोह (टांगना) पहुंची और उन्होंने हितग्राही भैयालाल को व्हील चेयर प्रदान की। साथ ही उनकी वृद्धावस्था पेंशन 300 रुपए के स्थान पर 500 रुपए स्वीकृत करने के निर्देश रोजगार सहायक को दिए।
श्रीमती वाईकर ने बताया कि भैया लाल की उम्र आधार कार्ड एवं मतदाता परिचय पत्र के अनुसार 81 वर्ष की हो चुकी है अत: उन्हें बढ़ा हुआ पेंशन 500 रुपए स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं। व्हील चेयर प्रदान करने के अवसर पर प्रशासकीय अधिकारी जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र संजीव गौर, सहायक पीएंडओ गगन देशवाली भी मौजूद थे।