कलेक्टर ने अवकाश पर लगाया प्रतिबंध

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन की घोषणा किये जाने के पश्चात आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। निर्वाचन कार्य संपन्न कराए जाने के प्रयोजन से जिले में स्थित सभी केन्द्रीय एवं राज्य शासन तथा स्थानीय निकायों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड¬ूटी लगाये जाने के लिए डाटा बेस तैयार किया जा चुका है। निर्वाचन कार्य की तत्परता को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्द्र सिंह ने जिले में पदस्थ सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समस्त प्रकार के अवकाशो को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है। कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बिना प्राधिकृत अधिकारी की अनुमति के बिना मुख्यालय नही छोड़ेगे। आकस्मिक स्थिति में सभी प्रकार के अवकाशो की स्वीकृति की अनुमति के लिए अपर कलेक्टर होशंगाबाद को अधिकृत किया गया है। वे आवश्यक होने की दशा में नियमानुसार अवकाश स्वीकृत करेंगे।

error: Content is protected !!