होशंगाबाद। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने गत दिवस तहसील कार्यालय सोहागपुर का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान राजस्व कार्यो में उदासीनता बरतने पर उन्होने नायब तहसीलदार विराट अवस्थी एवं राजस्व निरीक्षक राहुल इवने तथा राजेश कौरव को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किए है। नायब तहसीलदार न्यायालय में प्रस्तुत आवेदन पत्रों को आवेदन पत्र प्राप्ति दिनांक को आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज न करने पर कलेक्टर द्वारा अत्यंत ही आपत्ति जनक बताया गया है। साथ ही न्यायालय में लंबित 31 प्रकरणो में राजस्व निरीक्षक का सीमांकन प्रतिवेदन प्राप्त न होने पर भी नाराजगी व्यक्त की गई है। सीमांकन के विभिन्न प्रकरणों में राजस्व निरीक्षको द्वारा सीमांकन प्रतिवेदन प्रस्तुत न करना राजस्व न्यायालय के कार्यो के प्रति उनकी लापरवाही दर्शाता है। कलेक्टर ने नायब तहसीलदार एवं दोनो राजस्व निरीक्षको को 3 दिवस के अंदर कारण बताओं सूचना पत्र का उत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
राजस्व निरीक्षक को किया निलंबित
कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह ने तहसील कार्यालय सोहागपुर के राजस्व निरीक्षक राहुल कुमार इवने को शासकीय कार्यो एवं सीमांकन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उक्त कार्यावाही म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण,नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 में वर्णित प्रावधानों के अंतर्गत की गई है। निलंबन अवधि में श्री इवने का मुख्यालय कार्यालय भू-अभिलेख शाखा होशंगाबाद रहेगा। उन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।