कलेक्टर श्री सिंह ने किया जन समस्याओं का निराकरण

Post by: Manju Thakur

इटारसी। प्रधानमंत्री आवास योजना में राशि नहीं मिलने से सैंकड़ों हितग्राही परेशान हैं। मामला नगर पालिका कार्यालय और एसडीएम कार्यालय के बीच झूल रहा है और कई हितग्राहियों ने नगर पालिका के चक्कर लगाकर अब उम्मीद ही छोड़ दी है तो कुछ ने अब कलेक्टर तक पहुंचकर राशि दिलाने की गुहार लगाना शुरु कर दी है।
मंगलवार को इटारसी के सूरजगंज निवासी सरस्वती बाई जोठे को प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किश्त नहीं मिली और उनका मकान अधूरा है। ठंड के मौसम में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। होशंगाबाद में कलेक्टर धनंजय सिंह की अध्यक्षता में हुई जन सुनवाई में करीब 91 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर केडी त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर वंदना जाट, डिप्टी कलेक्टर भारती मैरावी सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। जन सुनवाई में सूरजगंज इटारसी की सरस्वतीबाई जोठे ने प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त शीघ्र दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। बाबई के संतोष अहिरवार ने मकान गिरने पर क्षतिपूर्ति राशि दिलाने, ग्वालटोली होशंगाबाद के राजेश सोनी ने मुख्यमंत्री आवास योजना में आवास दिलानं,ओमप्रकाश सिंह ने बिजली लाइन ठीक करानें, ग्वालटोली की जमनाबाई बंसकार ने समग्र आईडी ठीक कराने, बुधवाड़ा के निवासी ने पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने, मारुति नगर रसूलिया के आवेदकों ने सीमेंट रोड व नाली बनाने, इटारसी की नेहा केवट ने 12 वीं में 81.6 प्रतिशत से उत्तीर्ण होने पर प्रोत्साहन राशि देने, होशंगाबाद की मुस्कान दुबे ने रोजगार हेतु आवेदन दिया।

error: Content is protected !!