कल दोपहर में सूर्य और चंद्रमा होंगे आमने-सामने

कल दोपहर में सूर्य और चंद्रमा होंगे आमने-सामने

– रविवार को आकाश में दिखेगा काला चंद्रमा
– पृथ्वी और सूरज के बीच आयेगा चंद्रमा
– 3 घंटे 33 मिनट तक सूरज रहेगा चांद के साये में
इटारसी। बदलों की लुकाछिपी के बीच रविवार को चंद्रमा भी सूरज की किरणों को पृथ्वी तक पहुंचने देने में बाधक बनेगा। एक्सीलेंस स्कूल केसला के राजेश पाराशर ने बताया कि रविवार दिन में 10 बजकर 14 मिनट पर पृथ्वी और सूर्य के बीच ठीक सीधी रेखा में चंद्रमा आ जायेगा। यह आगे बढ़ते हुए 11:57 बजे सूर्य को लगभग 77 भाग ढंक लेगा। इसके बाद यह बाहर जाते हुये 1 बजकर 47 मिनिट पर सूर्य से दूर हो जायेगा। 3 घंटे 33 मिनिट की इस ग्रहण अवधि के मध्य में सूर्य हंसिया के आकार का दिखेगा। होशंगाबाद जिले के साथ मध्यप्रदेश में यह आंशिक सूर्यग्रहण की घटना होगी तो उत्तराखंड, हरियाणा में वलयाकार सूर्यग्रहण दिखेगा।

ग्रहण देखने के वैज्ञानिक तरीके
– सूर्यग्रहण को देखने के लिये आईएसओ 12312.2 सेफ्टी स्टैंडर्ड के सोलर व्यअर का ही प्रयोग करें। इसे पहले आंख पर लगायें इसके बाद सूर्य की तरफ देखें। फिर सिर नीचे झुका कर सोलरव्यूअर को हटायें।
– अगर आप नजर का चश्मा पहनते हैं तो उसके ऊपर ही सोलर व्यूअर को लगायें। इनसे भी लगातार सूर्य को न देखें। कुछ सैकंड बाद आंखों को आराम दें।
– धूप के चश्मों से ग्रहण न देखें वे सुरक्षित नहीं हैं।
– शैड 12 या अधिक के वेल्डिंग ग्लास का प्रयोग ग्रहण देखने के लिये किया जा सकता है।
– बिना सोलर फिल्टर के कैमरे या मोबाइल कैमरे से सूर्य ग्रहण की फोटो न लें।
– किसी बाइनाकुलर या टेलिस्कोप से ग्रहण देखने की कोशिश न करें। इसके लिये सोलर फिल्टर लगे टेलिस्कोप से ही ग्रहण देखेंं। बिना फिल्टर के इनका प्रयोग आंखों को जला देगा।
– अगर लॉकडाउन नियमों के कारण सोलर व्यूअर नहीं मिल पा रहे हैं तो फिर ऑनलाइन या मीडिया की मदद से ऑनलाईन देखें।

इटारसी में आंशिक सूर्यग्रहण का समय
ग्रहण आरंभ – 10:14
अधिकतम ग्रहण – 11:57 दोपहर
ग्रहण समाप्त – 01:47 दोपहर
कुल ग्रहण अवधि – 3 घंटे 33 मिनट
सूर्य का ढ़ंका भाग – 77 प्रतिशत
वलयाकार स्थिति की अवधि – मप्र में वलयाकार ग्रहण नहीं होगा

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!