कल नहीं आएंगी दक्षिण एवं जीटी एक्सप्रेस

कल नहीं आएंगी दक्षिण एवं जीटी एक्सप्रेस

इटारसी। दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में काजीपेठ-बल्लारशाह रेलखंड के मध्य विहिरगंाव स्टेशन पर मालगाड़ी के डिरेलमेंट के कारण 12721 हैदराबाद-निजामुद्दीन दक्षिण एक्सप्रेस एवं 12615 चैन्नई-दिल्ली सराय रोहिला जीटी एक्सप्रेस को 9 जनवरी 2017 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से निरस्त किये जाने के कारण उक्त दोनों गाडिय़ां 10 जनवरी 2017 को इटारसी नहीं आयेंगी। इस प्रकार उपरोक्त दोनों गाडिय़ों के निरस्त होने से, रैक उपलब्ध न होने के कारण 11 जनवरी 2017 को गाड़ी 12722 निजामुद्दीन-हैदराबाद दक्षिण एक्सप्रेस एवं गाड़ी 12616 दिल्ली सराय रोहिला-चैन्नई जीटी एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है. जिसके परिणाम स्वरूप 12 जनवरी 2017 को उक्त दोनों गाड़ी इटारसी नहीं आयेगी।
ये ट्रेन रहीं निरस्त
अत्यधिक देरी से चलने के कारण रेलवे ने कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया था जो आज इटारसी नहीं आयीं। जो ट्रेनें आज रद्द रहीं उन ट्रेनों में 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, 12775 नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस, 12622 तमिलनाडु एक्सप्रेस, 12191 नईदिल्ली-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस शामिल हैं. इसके अलावा कई ट्रेनें कई घंटों की देरी से चल रही हैं जिससे यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है। रेलवे पूछताछ केन्द्र पर यात्री लगातार ट्रेनों की स्थिति जानने के लिए पूछताछ कर रहे हैं।
ये ट्रेनें चल रहीं लेट
चेन्नई-कटरा जयंती – 10 घंटे
छिंदवाड़ा-दिल्लीसराय – 6 घंटे
चेन्नई-दिल्ली सराय जीटी सुपर – 3:30 घंटे
गोरखपुर-एलटीटी कुशीनगर – 4:45 घंटे
फिरोजपुर-मुंबई पंजाबमेल – 6 घंटे
निजामुद्दीन – मैसूर स्वर्णजयंती – 2:30 घंटे
कालका – शिर्डी सुपर – 6:30 घंटे
नईदिल्ली – बैंगलोर – कर्नाटक 9:30 घंटे
मुंबई-बनारस महानगरी – 5:30 घंटे
निजामुद्दीन-कन्याकुमार – 2:30 घंटे
नईदिल्ली – पांडुचेरी – 10 घंटे
पटना – बैंगलौर संघमित्रा 5:30 घंटे

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!