कल से काली पट्टी लगाकर करेंगे नारेबाजी

कल से काली पट्टी लगाकर करेंगे नारेबाजी

इटारसी। भारतीय मजदूर संघ के सदस्य 19 मई को सुबह 5:30 बजे से आयुध निर्माणी गेट के बाहर काली पट्टी लगाकर केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करेंगे।
भारतीय मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष सुनील चिंचलवार और महामंत्री अमित कुमार बाजपेयी ने बताया कि हाल ही में हुए कोर प्रोडक्ट एवं नानकोर प्रोडक्ट के आदेश के तहत कोर ग्रुप के अंतर्गत आने वाले प्रोडक्ट पर सीधा अधिकारी आयुध निर्माणी बोर्ड का होगा। यह प्रोडक्ट का आर्डर आयुध निर्माण बोर्ड को मिलेगा। नान कोर प्रॉडक्ट आर्मी, एयरफोर्स, नेवी का अधिकार होगा वह बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र के सीधे मार्केट प्रायवेट सेक्टर से खरीद सकते हैं। ग्लोबल टेंडर में आयुध निर्माणियां भी नान कोर प्रॉडक्ट में भाग ले सकती हैं। कोर प्रॉडक्ट को आर्मी, एयरफोर्स, नेवी बिना आयुध निर्माणी बोर्ड से एनओसी लिए नहीं ले सकती थीं। परंतु आने वाले समय में इनको एनओसी की आवश्यकता नहीं होगी। यानी किसी भी प्रॉडक्ट पर आयुध निर्माणी बोर्ड का अधिकार नहीं रह जाएगा। संघ द्वारा इसी का विरोध करते हुए ब्लेक बैजेस कार्यक्रम रखा है जिसमें सभी कर्मचारी शामिल होंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!