इटारसी। अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर पटवारी भी हड़ताल पर चले गए हैं। पटवारियों ने तहसील कार्यालय में तहसीलदार रितु भार्गव को अपने-अपने बस्ते सौंप दिए हैं।
मप्र पटवारी संघ के बैनर तले तहसील के समस्त पटवारियों ने अपने बस्ते तहसील कार्यालय में जमा करके अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु कर दी है। पटवारियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर हड़ताल की जानकारी दी है। संघ के संरक्षक हितेष पटेल ने बताया कि संघ के प्रांतीय आह्वान पर समस्त कार्यरत पटवारियों ने अपने पदस्थ हल्के के मूल रिकार्ड तहसीलद कार्यालय में जमा कर दिए हैं। यह हड़ताल प्रांतीय इकाई के आगामी आदेश तक रहेगी।
ये हैं संघ की मांगें
वेतनमान 2800 किया जाए
तकनीकि पद घोषित किया जाए
पटवारी पद से पदोन्नति दी जाए
महिला पटवारी को इच्छानुसार स्थानांतरण
वेब जीआईएस में सरलीकरण किया जाए