कविताओं पर बजी तालियां तो प्रतिभा सम्मान भी हुआ

श्री बजरंग व्यायामशाला ने किया अनूठा आयोजन
इटारसी। श्री बजरंग व्यायाम शाला द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार प्रतिभा सम्मान समारोह एवं विराट कवि सम्मेलन पुरानी इटारसी स्थित त्रिशला नंदन गार्डन में किया। मुख्य अतिथि डॉ.सीतासरन शर्मा अध्यक्ष मध्यप्रदेश विधानसभा ने प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं एवं उत्कृष्ण खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिथि कुशल पटैल अध्यक्ष जिला पंचायत एवं अरूण चैधरी उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद इटारसी एवं हास्य व्यग्य कवि ब्रजकिषोर पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कवि सम्मेलन का शुभारंभ हास्य व्यंग्य कवि भगवानदास ”बेधड़क” की चटपटी कविताओं से श्रोताओं का मन मोह लिया। इसी श्रंखंला में मनोज बुधवानी ने वंदे मातरम गीत की प्रस्तुति देकर देशभक्ति की भावना से सबको भाव विभोर कर दिया। हास्य कवि मुकेश शांडिल्य ने अपनी कविता में देश के नौजवानों से आह्वान करते हुए कहा कि ”अरे जवानों घुस कर मारो पापी पाकिस्तान को” अकबर ताज ने कृष्ण भक्ति एवं देश भक्ति की कविता से सबका मन मोह लिया वहीं गिरेन्द्र सिंह भदौरिया इंदौर एवं डॉ. राज बुंदेला मुंबई ने देश के राष्ट्रीय परिदृश्य पर चिंतन पूर्ण कविता पेश की जिसे खूब सराहना मिली।
हरगोविंद परसाई पिपरिया, राकेश मालवीय प्रखर विदिशा ने हास्य व्यंग्य के साथ-साथ समाज को दिशा देने वाली कविता सुनाई। संचालन हास्य व्यंग्य कवि ब्रजकिषोर पटेल ने किया तथा अपनी गजल पर खूब वाहवाही लूटी। प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का संचालन जयकिशोर चौधरी सचिव श्री बजरंग व्यायाम शाला एवं आभार प्रदर्शन संस्था के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने किया ।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!