कविवर भवानी प्रसाद मिश्र संस्कृति भवन का लोकार्पण

इटारसी। कविवर भवानी प्रसाद मिश्र के नाम पर बने बहुप्रतीक्षित ऑडिटोरियम का लोकार्पण 23 सितंबर, रविवार को मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा और प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुरेन्द्र पटवा करेंगे। संस्कृति भवन का लोकार्पण शाम 5:30 होगा। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा राजेन्द्र अग्रवाल, पूर्व विधायक पिपरिया हरिशंकर जायसवाल, मप्र खेल प्राधिकरण के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष अरुण चौधरी विशिष्ट अतिथि रहेंगे। लगभग 71 हजार स्क्वेयर फुट में करीब 2.70 करोड़ में निर्मित इस भवन को 23 शहर के कलाकारों को समर्पित किया जाएगा।

ये होगा फायदा
वर्तमान में शहर में सांस्कृतिक, साहित्यिक के अलावा गीत-संगीत के कार्यक्रम या बौद्धिक आयोजनों के लिए ऐसा कोई स्थान नहीं था। इस तरह के आयोजनों के लिए आयोजकों को या तो धर्मशाला, स्कूलों के सभागृह या फिर खुले मैदानों को चुनना पड़ता था। ऑडिटोरियम तैयार हो जाने के बाद यहां इस तरह के आयोजन हो सकेंगे। सुविधाओं से सुसज्जित सभागृह की जरूरत शहर को वर्षों से महसूस हो रही थी, इस ऑडिटोरियम के बन जाने से शहर की यह जरूरत भी पूरी हो जाएगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!