कहां ट्रेन की टक्कर से हुई बाघ की मौत

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। विंध्य के जंगलों में फिर एक बाघ की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना बुदनी और मिडघाट के बीच शुक्रवार की रात की होने का अनुमान है। घटना की जानकारी रेलवे के कर्मचारियों ने वन विभाग को दी है। सूचना मिलने परवन विभाग का अमला घटना स्थल के लिए रवाना हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बुदनी और मिडघाट पर डाउन ट्रेक पर पोल क्रमांक 175/8 के पास रात में बाघ ट्रेन की चपेट में आ गया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।
उल्लेखनीय है कि मिडघाट रेल सेक्शन में पिछले दो महीनो में तीन बाघ की मौत हो गई है। दो बाघ ट्रेन की टक्कर से मारे गए हंै। वहीं एक बाघ ट्रेक के पास पानी के स्रोत के पास मृत मिला था। पहले यही एक तेंदुआ की मौत भी ट्रेन से टकराने से हो चुकी है।

error: Content is protected !!