इटारसी। कांग्रेस अनुसूचित विभाग की बैठक 23 नवंबर को भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में दोपहर 12:30 बजे से होगी।
अनुसूचित जाति विभाग की ओर से दी गई जानकारी में बताया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, मप्र प्रभारी दीपक बावरिया, प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, जुबेर खान सहप्रभारी, संजय कपूर सहप्रभारी मप्र मौजूद रहेंगे। सुरेन्द्र चौधरी अध्यक्ष मप्र कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग बैठक में अध्यक्षता करेंगे। बैठक में अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश पदाधिकारियो, जिला, शहर अध्यक्षों को बैठक में
आमंत्रित किया है। बैठक में 31 अक्टूबर को जारी परिपत्र में उल्लेखित बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर भावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी।