भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को किया संबोधित
इटारसी। कांग्रेस के शासन ने विगत पंद्रह वर्ष पूर्व मप्र में न सड़कें थीं, न बिजली और ना ही पर्याप्त पानी मिलता था। किसानों को उनकी उपज का उचित दाम भी नहीं मिलता था। गरीब को खाना, स्वास्थ्य सुविधा, बेहतर शिक्षा, रोजगार, महिला सुरक्षा जैसी मूलभूत चीजें नहीं थीं। राज्यों में दंगे होते थे। दलाली इतनी कि उनके ही प्रधानमंत्री राजीव गांधी को कहना पड़ा था कि हम केन्द्र से सौ रुपए भेजते हैं, नीचे तक आते-आते दस रुपए बचते हैं। नब्बे रुपए कांग्रेस में बैठे दलाल खा जाते थे।
यह बात यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज शाम यहां आरएमएस चौराहे पर भाजपा प्रत्याशी डॉ.सीतासरन शर्मा के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में इटली का माफियावाद हावी रहता था, भ्रष्टाचार चरम पर था, नक्सलवाद, डकैतों का आतंक था, दलालों का राज था। भाजपा की सरकार आयी तो प्रदेश को कांग्रेस के दलालों से मुक्त कराया है।
महापुरुषों का सम्मान नहीं करती कांग्रेस
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महापुरुषों का सम्मान नहीं करती है। कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, सरदार पटेल का अपमान किया है। कमलनाथ ने कहा कि उनकी पार्टी को अनुसूचित जाति, जनजाति का वोट नहीं चाहिए, हमारे लिए तो मुस्लिम वोट ही पर्याप्त है। यह पार्टी 1947 से ही तुष्टिकरण की राजनीति करती है, देश का विभाजन भी इसी नीति के कारण हुआ है। अयोध्या में श्रीराम का मंदिर भी इसी के कारण नहीं बन पा रहा है। कांग्रेस कोर्ट में राममंदिर मसले पर कहती है कि 2019 तक सुनवाई न होने दी जाए, इस मसले का समाधान नहीं होने देना चाहती है।
मोदी के नेतृत्व में विकास की राह
श्री योगी ने कहा कि पंद्रह वर्षों में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में और साढ़े चार वर्षों में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सुधार के जो कदम उठाए गए हैं, उससे लगता है कि प्रदेश की जनता चौथी बार मप्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के प्रत्येक नागरिक का सिर सम्मान से ऊंचा उठता है, यह प्रदेश समृद्धि का अग्रदूत बनकर उभर रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में सरकार ने 8 करोड़ गैस कनेक्शन मुफ्त बांटे हैं, प्रदेश में 8 लाख गरीबों को मकान दिए हैं, आगामी दिनों में और भी मकान दिए जाएंगे। आगामी सन् 2022 तक सभी को मकान मिल जाएंगे।
किसानों को मिल रहा उचित दाम
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब से मप्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, यहां की जनता को अच्छी सड़कें, पर्याप्त बिजली और पानी के साथ ही किसानों को उनकी उपज का उचित दाम भी मिल रहा है, उनको बोनस मिल रहा है। आमजन को शौचालय, विद्युत कनेक्शन, महिलाओं को सुरक्षा, रोजगार के अवसर बढ़ाए जा रहे हैं। जब सब कुछ भाजपा सरकार दे ही रही है तो फिर यहां कांग्रेस का क्या काम है। उन्होंने दावा किया कि देश में हो रहे पांच राज्यों के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी सभी राज्यों में अपनी सरकार बनाएगी और कांग्रेस का सफाया हो जाएगा।
विकास तो विधायक ही करेंगे
जनसभा में उपस्थित भारी भीड़ को देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप इतनी संख्या में आए हैं, यदि बजरंगवली का संकल्प ले लें कि एक-एक वोट जब तक न डलवा दें, विश्राम नहीं करेंगे, और इतनी बड़ी संख्या में यदि आप में से प्रत्येक दस-दस वोट भाजपा के पक्ष में डलवा देगा तो हम गारंटी लेते हैं कि आप कांग्रेस प्रत्याशियों की जमानत जब्त करा देंगे। उन्होंने कहाकि प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है, ऐसे में यहां भी विधायक भाजपा का ही बनाना है, क्योंकि विकास के काम तो विधायक को ही कराना होता है, कांग्रेस बोझ बन गई है और यह बोझ जल्दी उतारिए।
सभा को भाजपा प्रत्याशी डा. सीतासरन शर्मा, पूर्व विधायक गिरिजा शंकर शर्मा, सिवनी मालवा विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी प्रेम शंकर वर्मा, जिला अध्यक्ष हरिशंकर जैसवाल ने भी संबोधित किया। संचालन जयकिशोर चौधरी ने, आभार नपाध्यक्ष सुधा अग्रवाल ने माना।