कांग्रेस ने किया फर्जी दस्तावेजों से नागरिकों को सावधान

इटारसी। सोमवार को कांग्रेस ने नपा में कूट रचित दस्तावेजों एवं जालसाजी को लेकर शहर की आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से हस्ताक्षर युक्त एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की जिसमं इटारसी नगर पालिका में उजागर हो रहे कारनामों का हवाला दिया। नगरपालिका द्वारा आम जनता को किस तरह फर्जी रसीद फर्जी अनुज्ञा पत्र देकर ठगा है, इसका उदाहरण न्यास स्थित रिक्त भूखंड प्लाट 81 ए अतिरिक्त बनाकर विक्रय किया जाना एवं फर्जी रसीद देकर लाखों की राशि का गबन किया जाना सहित भवन निर्माण हेतु दी जाने वाली अनुज्ञा पत्र में भी फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। दुकानों के अतिरिक्त निर्माण में भी दस्तावेजों को कूट रचित कर किए भुगतान की फर्जी रसीद की भी चर्चा है। उक्त सभी जानकारियां आरटीआई से खुलासे में प्राप्त हुई है।
कांग्रेस प्रवक्ता अशोक जैन, नगर अध्यक्ष पंकज राठौर, अमोल उपाध्याय, राजेंद्र तोमर, राजकुमार केलू उपाध्याय, अवध पांडे, शैलेंद्र पाली, अर्जुन भोला, प्रतीक मालवीय ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा की नपा संबंधित किसी भी प्रकरण में नगर पालिका के किसी भी कर्मचारी द्वारा दी जाने वाली रसीदों अनुज्ञा पत्रों आदि को लेकर सक्षम अधिकारी से चर्चा कर पूर्ण रूप से सत्यापित करा लें। बिना किसी जिम्मेदार सक्षम अधिकारी को संज्ञान में लाए बिना किसी प्रकार की रसीद अनुज्ञा पत्र पर आर्थिक लेन-देन ना करें। जिससे आम जनता ठगी जालसाजी के उद्देश्य से किए गए कूट रचित दस्तावेजों के चंगुल में ना फंसे।
कांग्रेस द्वारा इस विज्ञप्ति को जारी करने का एकमात्र उद्देश्य आम जनता को ऐसे फर्जीवाड़े एवं जालसाजी से बचाना है। क्योंकि उक्त सभी मामलों की लगातार शिकायतें जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन को की गई है, किंतु अधिकारियों की अनदेखी के चलते आम जनता के साथ किसी प्रकार कोई ठगी या जालसाजी ना हो सके।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!