कांग्रेस ने किया योगी सरकार का पुतला दहन

इटारसी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ लखनऊ में योगी सरकार के इशारे पर उत्तरप्रदेश पुलिस के कथित अभद्रतापूर्ण व्यवहार के विरोध में रविवार को नगर कांग्रेस और अनुसूचित जाति कांगे्रस ने आरएमएस कार्यालय के सामने उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए योगी सरकार का पुतला दहन किया।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने प्रियंका गांधी के साथ हुए अभद्र व्यवहार को लेकर कहा कि यह लोकतंत्र को दबाने का प्रयास है। योगी व मोदी सरकार लगातार तानाशाही रवैया अपना रही है। हम इसका कड़ा विरोध करते हैं और आज इटारसी में कांग्रेसियों ने विरोध स्वरूप योगी सरकार का पुतला दहन किया। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को पूर्व आईपीएस अधिकारी दारा पुरी व कांग्रेस प्रवक्ता सदफ जफर से मिलने जाने से रोका गया, उनकी गाड़ी रोकी, गला पकड़ कर धक्का दिया गया।
अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस के नगराध्यक्ष योगेश सोनू बकोरिया ने कहा कि योगी और मोदी विपक्ष की आवाज को बलपूर्वक दबाने को काम कर रहे हैं। परंतु कांग्रेस डरने वाली नहीं है, हम विरोध करते रहेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय, कन्हैया गोस्वामी, रामशंकर सोनकर, चन्दूभाई दुबे, अभय दुबे, मुकेश शर्मा पिंकी, शरद बामने, नवल पटेल, अतुल तिवारी, बैजू कलोसिया, गुड्डू गोस्वामी, मुकेश चौधरी, रत्नेश जोनाथन, शुभम चुटीले, नमन घारू, ईशान यादव, राजा यादव, नवल यादव, यश बच्छराज, मनोज चौरे, अमल सरकार, दिन्नु मास्साब, नर्मदा रैकवार, नीरज पटेल, गौरव फुलवानी, पवन शर्मा, राहुल पटेल, जय, अमन, युवराज सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!