इटारसी। कांग्रेसियों ने गांधी स्टेडियम के बाहर लगी गांधी जी की प्रतिमा पर माला अर्पण कर जयंती मनाई। भारतीय स्टेट बैंक बैंक मुख्य शाखा के स्टॉफ ने शासकीय अस्पताल परिसर में सफाई अभियान चलाया। जीनियस प्लानेट स्कूल के बच्चों ने सत्य,अहिंसा और प्रेम की रैली निकाली। महिला कांग्रेस नेत्रियों ने भी गांधी स्टेडियम स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान श्रीमती कमला राठौर, श्रीमती मालतीदेवी शर्मा, श्रीमती साधना सहगल, श्रीमती नीलम गांधी एवं श्रीमती नलिनी मेहरा मुख्य रूप से मौजूद थीं।
ग्राम सोनतलाई में प्रतियोगिता
समीपस्थ ग्राम सोनतलाई में गांधी जयंती के अवसर पर शहीद विजय मर्सकोले के स्मारक स्थल पर मां कात्यायनी देवी युवक मंडल सोनतलाई ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया। इस दौरान ग्राम में विशेष सफाई अभियान चलाया। गांधी जयंती के अवसर पर गांव में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया और स्कूल के छात्र-छात्राओं को मंडल ने कॉपी और पेन वितरित किए।
रेलवे ने पुरस्कृत किया
इटारसी और भोपाल में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता पर आधारित एक कदम स्वच्छता की ओर विषय पर आयोजित ड्रॉइंग एवं पेटिंग प्रतियोगिता में निष्ठा श्रीवास्तव, भोपाल एवं अंशिता नरवरिया इटारसी को प्रथम, पलक गुप्ता, भोपाल एवं शिवानी अहिरवार इटारसी को द्वितीय, ऋषिकेष कुमार भोपाल एवं आरसी पुर्विया इटारसी को तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया।