कांग्रेस ने मनायी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती

इटारसी। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी के जन्मदिवस के मौके पर मंगलवार को नगर कांग्रेस कमेटी ने श्यामाप्रसाद मुखर्जी अस्पताल में श्रद्धांजलि अर्पित की और मरीजों को फल और बिस्कुट प्रदान किये।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन पर सरकारी अस्पताल स्थित अधीक्षक कक्ष के सामने सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू भाई ने कहा कि राजीव जी एक राजनैतिक परिवार से होते हुए भी राजनीति से दूर थे। परिस्थितियों की वजह से उन्हें राजनीति में आना पड़ा और उनके प्रधानमंत्रित्व काल मे देश में अप्रत्याशित विकास कार्य हुए। वे आतंकवाद से लड़ते हुए शहीद हुए। आज हम उनको याद करते हुए गौरान्वित महसूस करते हैं।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने राजीव गांधी को राजनीतिक क्षितिज का ऐसा चमकता सितारा बताया जो अपने कार्यों के वजह से हमेशा सम्मान से याद किये जायेंगे। उनके कार्यकाल में भारत को पंचायती राज व्यवस्था, युवाओं के लिए 18 साल के युवाओं को मताधिकार, रोजगार, शिक्षा व राजनीतिक व सामाजिक भागीदारी , कम्प्यूटर, तकनीकी व संचार तंत्र में क्रांति, सूचना का अधिकार, देश को रक्षा क्षेत्र में मजबूती व आत्मनिर्भरता जैसे बहुत से कार्य हुए। इसके विपरीत आज मोदी सरकार के कार्यकाल में युवा बेरोजगार हो रहा, देश की आर्थिक स्थिति बदतर होती जा रही है और राजीव जी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश के लिए शहीद हुए। इस दौरान मरीजों को बिस्कुट व फल वितरित किये गये। संचालन अमोल उपाध्याय व आभार प्रदर्शन पंकज राठौर ने किया
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रमेश वामने, संभागीय प्रवक्ता अशोक जैन, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलु उपाध्याय, मंत्री प्रतिनिधि संजय मिहानी, अर्जुन ठाकुर, अजय मिश्रा, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष विजय बाबू चौधरी, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल, प्रदेश सचिव अवध पांडेय, सम्राट तिवारी, अर्जुन भोला, देवी मालवीय, दीपक धर, राकेश चन्देले, श्याम तिवारी, नीरज राठौर, चंदू दुबे, अस्पताल के अधीक्षक डॉ एके शिवानी, धर्मदास मिहानी, धर्मेन्द्र मालवीय, पवन वोहरा, इरशाद एहमद सिद्दीकी, संजय वर्मा, चिम्पू भाटिया, नवल यादव, अनिल राठी, सुधीर वर्मा, कन्हैयालाल वामने, संतोष चौरे, पवन पटेल, संतोष गुरयानी, शेख एजाज, कृष्णगोपाल राजपूत, प्रणीत मिश्रा, संतोष चौरे, सागर भेरुआ, गोल्डी चौधरी, अतुल तिवारी, जय जुनानिया, पंकज पटेल, इमरान खान, नारायण गौर, ओमप्रकाश साकल्ले, गजानन तिवारी, रवि अग्रवाल, अमल सरकार, रामशंकर सोनकर, नर्मदाप्रसाद रैकवार सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!