कांग्रेस ने लगाए तालाब और सब्जी मंडी में भ्रष्टाचार के आरोप

इटारसी। नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में नगरपालिका द्वारा तालाब के सौंदर्यीकरण में कथित भ्रष्टाचार व सब्जी मंडी के निर्माण में व दुकानों के आवंटन में कथित घोटाले के आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने जयस्तंभ चौक पर विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध सभा में नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने कहा कि नगरपालिका शहर के एकमात्र तालाब व सब्जी मंडी का लोकार्पण कर रही है उसमें लाखों रुपए का भ्रष्टाचार कर अपनों को उपकृत किया है।
सब्जी मंडी में दुकानों के आवंटन में अपात्र लोगों को चहेतों को पैसे लेकर दो चार दुकान दी अभी भी कई लोग जिनको दुकान मिलना चाहिए थी वो भटक रहे हैं। दुकानदारों से पैसा जमा कराया दुकानों का, दिए चबूतरे। बिना वर्कऑर्डर के अपने करीबी को लाखों रुपए का काम दे दिया। पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू भाई ने कहा कि इटारसी नगरपालिका भ्रष्टतम नगरपालिका में शुमार हो चुकी है।
जिला पंचायत सदस्य व जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष विजय बाबू चौधरी, मीडिया पैनलिस्ट राजकुमार उपाध्याय केलू, प्रवीण गांधी, अमोल उपाध्याय ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अशोक जैन, मधुसूदन यादव, नंदू साहू, सम्राट तिवारी, राकेश चन्देले, नीलेश मालोनिया, देवी मालवीय, हिमांशु अग्रवाल, सौम्य दुबे, सागर भेरुआ, राजेश घारू,ओमप्रकाश साकल्ले, नवल पटेल, राहुल दुबे, मुकेश शर्मा,अतुल तिवारी, रामशंकर सोनकर, नीरज राठौर, अबसार हुसैन, धर्मेन्द्र चौरे, गुड्डु रैकवार, सोहेल ईरानी,विक्की साहू, डॉ बहादुर चौरे, जमील अहमद, कैलाश नवलानी, शुभम चुटीले, जयप्रकाश अग्रवाल, कमल दर्डा सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे।
Sai Krishna1

gold20918

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!