इटारसी। मप्र कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष एवं विधायक जीतू पटवारी ने मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ताओं से जूम एप के माध्यम से सीधा संवाद किया। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मरीजों के एवं शासन और प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर प्रत्येक प्रभारी से चर्चा कर उनके क्षेत्र में चल रही गतिविधियों की जानकारी ली।
जूम एप के माध्यम से विधायक व मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता साथियों से सीधा संवाद कर सभी प्रदेश प्रवक्तागण से अलग अलग चर्चा की। संवाद में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय ने संगठन व मीडिया विभाग से संबंधित सुझाव व अन्य बातें जीतू पटवारी जी के समक्ष रखी।