कांग्रेस में नियुक्तियों पर मनायी खुशियां

Post by: Manju Thakur

इटारसी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा मध्यप्रदेश कांग्रेस की कमान पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद कमलनाथ को सौंपे जाने व ज्योतिरादित्य सिंधिया को चेयरमैन चुनाव प्रचार समिति बनाये जाने के साथ मप्र कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्षों के रूप में जीतू पटवारी, बाला बच्चन, रामनिवास रावत, सुरेंद्र चौधरी को नियुक्त किये जाने पर कांग्रेसियों ने आज यहां पहली लाइन में खुशियां मनायीं। कांग्रेसियों ने शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी, राहुल गांधी का आभार जताया. और पहली लाइन स्थित कांग्रेस कार्यालय के सामने आतिशबाजी की।
इस अवसर पर मप्र कांग्रेस पैनलिस्ट एवं जिला प्रवक्ता राजकुमार केलु उपाध्याय, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य, युवक कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मयूर जायसवाल, सेवादल मुख्य संगठक दीपक धर, अध्यक्ष नगर किसान कांग्रेस राकेश चन्देले, महासचिव युवा कांग्रेस गोल्डी बैस, उत्सव दुबे, मनीष चौधरी, रवि अग्रवाल, रामशंकर सोनकर, जयदीप महालहा, संजय ठाकुर, हार्दिक जायसवाल, संजू ठाकुर, वैभव शर्मा, आशीष परदेशी, प्रणय मिश्रा, मयंक चौरे, आयुष सहित युवा कांग्रेस व एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!