इटारसी। श्मशानघाट शांतिधाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोलेनाथ की 16 फुट ऊंची प्रतिमा के सामने सात क्विंटल की साबूदाना और मूंगफली दाना की खिचड़ी तैयार कराके बांटी गई। शांतिधाम समिति के प्रमोद पगारे ने बताया कि महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना में शांतिधाम में लगे फूलों और सिंदूर के पौधे के सिंदूर का उपयोग किया गया था। इस अवसर पर आज शांतिधाम हर साल की तरह दर्शकों के लिए खोला गया था, बड़ी संख्या में महिला-पुरुष, बच्चों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया और शांतिधाम में भ्रमण भी किया।
बालाजी मंदिर के पास समिति के भक्तों ने नर्मदा जल से भगवान शिव का अभिषेक किया। सुबह शिव भक्त होशंगाबाद पहुंचे और नर्मदा जल भरकर कांवड़ यात्रा निकाली। शहर में शिवभक्तों का जयस्तंभ चौक पर स्वागत किया गया। शहर के प्रमुख मार्गों होती हुई कांवड़ यात्रा बालाजी मंदिर पहुंची यहां भगवान शिव का नर्मदा जल से अभिषेक किया गया।