कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज ने दी श्रद्धांजलि

Post by: Manju Thakur

इटारसी। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज द्वारा केके दीक्षित के निवास पर एक बैठक के.के.दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम आराध्य श्री परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण, दीपप्रज्वलन के बाद आखातीज के आयोजन का आय-व्यय को दर्शन तिवारी द्वारा रखा गया। इस मौके पर नए आये सदस्यों का परिचय कराया गया। इस बैठक में कान्यकुब्ज समाज को मजबूत करने पर बल दिया गया। अंत में दो मिनिट की श्रद्धांजलि सन्तोष तिवारी व नरेंद्र तिवारी को दी गई और केके दीक्षित द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
बैठक में मानवेन्द्र पांडेय,अनिरुद्ध शुक्ला, एससी पांडेय, प्रवीण तिवारी, श्रीकांत तिवारी, ब्रजेश चौबे, अजय शुक्ला, पवन शुक्ला, कुलभूषण मिश्रा, शैलेन्द्र पाठक, सोनू दीक्षित, नीरज अवस्थी, नवीन दुबे, मनोज शुक्ला, अभय तिवारी, मनीष बाजपेयी,अभय तिवारी,सुयश पांडेय,अतुल शुक्ला, दर्शन तिवारी, आलोक तिवारी अन्य युवा सदस्य मौजूद थे।

error: Content is protected !!