इटारसी। कामाख्या एक्सप्रेस के एसी कोच में कूलिंग नहीं होने से नाराज यात्रियों ने शनिवार को दोपहर यहां हंगामा कर ट्रेन को आगे बढऩे से रोक दिया। यात्रियों का कहना था कि जहां से ट्रेन चली थी, वहीं से इसका एक एसी काम नहीं कर रहा है और कोच में पर्याप्त ठंडक नहीं है। हालांकि यहां भी उनकी समस्या का समाधान नहीं था।
इटारसी जंक्शन पर दोपहर करीब पौने चार बजे आयी कामाख्या एक्सप्रेस जब चलने को तैयार हुई तो इसके यात्रियों ने चैन पुलिंग कर इसे रोक दिया। सूचना पर पहुंचे तकनीकि विभाग के एसएसई ने अपने कर्मचारियों के साथ कोच की जांच की तो पता चला कि इसकी गैस निकल गयी है। उन्होंने यात्रियों को बताया कि फिलहाल इसमें सुधार संभव नहीं है, शाम होने के बाद इसमें लगा दूसरा एसी ही पर्याप्त कूलिंग करेगा। अभी तापमान अधिक होने से एक एसी उतनी क्षमता से कूलिंग नहीं कर पा रहा है। यात्रियों को समझाईश के बाद शाम करीब 4 बजकर 5 मिनट पर ट्रेन को रवाना किया जा सका। यात्री उदय कुमार ने बताया कि जहां से ट्रेन चली थी, वहीं से एसी काम नहीं कर रहा था। काफी तकलीफ के साथ यात्रा करनी पड़ रही है। लगभग हर स्टेशन पर शिकायत की गई है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।