कार्पोरेट से अच्छी होंगी पब्लिक सेक्टर की सेवाएं : डॉ. मोहन

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. मोहन सिंह ने जिला अस्पताल होशंगाबाद का निरीक्षण किया। उनके साथ भोपाल से डाक्टर्स की टीम आयी हुई थी। उन्होंने स्थानीय डाक्टर्स के साथ अस्पताल के हर विभाग में जाकर काम देखा।
स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों को जो सुविधाएं दे रहा है, उनका सही क्रियान्वयन हो रहा है या नहीं, यह देखने क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल डॉ. मोहन सिंह ने जिला अस्पताल होशंगाबाद का निरीक्षण किया। उन्होंने बैतूल और होशंगाबाद के सिविल सर्जन के साथ बैठक करके यहां और भी बेहतर सुविधाएं जुटाने की संभावनाएं देखीं। जो सेवाएं बेहतर हैं और जिनमें कमियां हैं, सबकी समीक्षा की। दोनों जिलों के सिविल सर्जन के साथ तालमेल के साथ काम करने के निर्देश दिए। जो काम बैतूल में अच्छा हो रहा है, उसे यहां भी करने और यहां हो रहा है, लेकिन बैतूल में नहीं हो रहा है। उसे वहां भी करने तथा काम्पटीशन की भावना के साथ काम करने के लिए निर्देशित किया। डॉ. मोहन कुमार ने कहा कि आगामी दिनों में हमारा प्रयास रहेगा कि लुक वाइस भी अस्पताल बेहतर हो। उन्होंने दावा किया कि आगामी दिनों में पब्लिक सेक्टर का यह अस्पताल कार्पोरेट सेक्टर से कम नहीं लगेगा, यहां इतनी बेहतरीन सेवाएं जुटायी जाएंगी।

error: Content is protected !!