कार्यवाही: दूध और बेसन के सैंपल लिए, चेतावनी दी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने आज शहर के खाद्य विक्रेताओं के यहां खाद्य पदार्थों की जांच की और कुछ चीजों के सैंपल भी एकत्र किए जो जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे। यदि ये अमानक पाए गए तो विक्रेताओं पर कार्यवाही की जाएगी। विभाग की टीम ने दूध और दूध से बने खाद्य पदार्थ का निरीक्षण की कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान दूध के सैंपल लिए जिसमें न्यू वृंदावन डेरी सूरज गंज, कृष्णा डेरी सूरज गंज, साईं नाश्ता सूरज गंज, न्यू वृंदावन डेयरी से दूध का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक ने बताया कि यह जांच करवाई स्पेशल तौर पर यूरिया की शिकायत पर होशंगाबाद जिले में एसआई की जांच टीम के द्वारा प्राप्त होने पर की जा रही है। यह कार्रवाई समस्त तहसीलों में लगातार जारी रहेगी, साईं नाश्ता कार्नर सूरजगंज से बेसन का नमूना लिया गया है एवं सुधार सूचना पत्र भी जारी किया जाएगा जिसमें सामान खुले में रखा भी सजाना, समोसा कचोरी खुले में रखें, शोकेस का उपयोग ना किया जाना लाइसेंस का उचित स्थान पर लगा होना नहीं पाया गया है। इससे संबंधित सुधार कार्रवाई की जाएगी। सुधार ना होने पर जारी किया गया लाइसेंस नष्ट करने की कार्रवाई की जाएगी।
gold01018
Sai Krishna1

error: Content is protected !!