कार्यशाला : तंबाकू के सेवन दुष्प्रभाव और आर्थिक हानि बतायी

इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के द्वारा आज एक कार्यशाला का आयोजित की गयी। इस उन्मुखीकरण कार्यशाला का विषय तंबाकू सेवन के शारीरिक मानसिक दुष्प्रभाव एवं आर्थिक हानि पर कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीके पगारे एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश बडोले एवं आकांक्षा पांडे द्वारा किया। उन्मुखीकरण कार्यशाला में स्वयं सेवक सौरभ कोरी, मोनु प्रजापति, जयप्रकाश, शुभम, बरखा ने तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के विषय के बारे में विचार व्यक्त किये। डॉ. मुकेश बडोले ने बताया की तंबाकू में निकोटिन प्रदार्थ होता हैं जो शरीर में कार्बन डाई आक्साइड को बढ़ाता है। जिसके सेवन से फेफड़ों का कैंसर एवं गले एवं मुंह का कैंसर तथा पाचन तंत्र को भी खराब करता हैं। डॉ. श्रद्वा जैन ने बताया कि तंबाकू में अनेक कार्सिनोजैनिक तत्व होते है जो केंसर को बढ़ावा देता है। आकांक्षा पाण्डे ने बताया कि तंबाकू शरीर में एक धीमा जहर का काम करता है। जो शरीर को कमजोर करता है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी.के. पगारे ने कहा कि नवयुवकों को तंबाकू एवं नशे वाले प्रदार्थों से दूर रहते हुए समाज में जागरूकता लाने हेतू स्वयं सेवकों एवं वद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश बडोले के मार्गदर्शन में स्वयं सेवकों की बी सर्टिफिकेट परीक्षा आयोजित की गयी जिसमें द्वितीय वर्ष के अनेक स्वयं सेवकों ने शुभम, लोकेन्द्र, उज्ज्वल, राघवेन्द्र, आशीष, वैशाली, बरखा, नम्रता, अंकिता, रीतू आदि स्वयं सेवकों ने परीक्षा में भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीके पगारे, डॉ. ओपी शर्मा, स्वाति गौर, श्रीमती भावना यादव एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं स्वयं सेवक, विद्यार्थी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!