कार्रवाई : जुआ फड़ पर छापा, हजारों रुपए जब्त

Post by: Manju Thakur

इटारसी।पथरोटा पुलिस ने नए औद्योगिक क्षेत्र कीरतपुर के जंगलों में छापामार कार्रवाई कर हजारों रुपए की जब्ती के साथ 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुए की फड़ चलाने वाला मुख्य आरोपी मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पथरोटा पुलिस की जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार लगातार जानकारी मिल रही थी कि कीरतपुर औद्योगिक क्षेत्र के जंगलों में जुआ चल रहा है। क्षेत्र पर नजर रखी जा रही थी। पता चला था कि पथरोटा का रहने प्रमोद राजपूत पिता भंवरलाल राजपूत जुआ चलवा रहा है। संपूर्ण जानकारी से एसपी एमएल छारी, एडिशनल एसपी घनश्याम मालवीय, एसडीओपी उमेश द्विवेदी को अवगत कराकर कीरतपुर औद्योगिक क्षेत्र में जुए की फड़ पर दबिश दी गई। इस दौरान पांच जुआरियों को मौके से पकड़ा है, एक व्यक्ति जंगल का फायदा उठा कर कुछ पैसे लेकर भाग गया।

दबिश में पकड़े गए ये जुआरी
पुलिस ने दबिश में राहुल पिता प्रकाश कहार, उम्र 21 वर्ष, निवासी सनखेड़ा नाका मीठा कुआं के पास इटारसी, प्रेम शंकर उर्फ छोटू पिता घूड़न लाल चौधरी उम्र 24 साल, निवासी जमाई मोहल्ला पथरोटा, संतोष पिता गंगाराम साहू उम्र 38 वर्ष, निवासी सनखेड़ा नाका इटारसी, किशोर पिता खड़क राम साहू उम्र 30 वर्ष, निवासी मीठा कुआं सनखेड़ा नाका इटारसी और संजय पिता रमेश सराठे उम्र 35 साल, निवासी सनखेड़ा नाका पुरानी इटारसी को गिरफ्तार किया है। मौके का फायदा उठाकर भागने वाला व्यक्ति प्रमोद पिता भंवरलाल राजपूत पथरोटा बताया जा रहा है। यह नाल काटकर जुए की खाई बाजी कर जुए का कारोबार चलाता है। पुलिस को मौके से 23250 रुपए, ताश की गड्डी बरामद हुई है। पुलिस ने जब्ती कर 13 जुआ एक्ट 109 भा द वि का मुकद्दमा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। आरोपी प्रमोद राजपूत की तलाश की जा रही है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कंचन सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक रमाकांत यादव, आरक्षक अशोक चौहान, संदीप पटेल, विजय सातनकर, टिल्लू उईके, महेश पवार, किट्टू मर्सकोले, राजकुमार चौहान, जमुना यादव और एफ आर वी चालक असलम खान की विशेष भूमिका रही।

error: Content is protected !!