कार्रवाई : मोबाइल चोर गिरफ्तार

Post by: Manju Thakur

पिपरिया। रेलवे स्टेशन इटारसी और पिपरिया के बीच एक यात्री का महंगा मोबाइल चुराने वाले एक आरोपी को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 30 सितंबर को पीयूष पिता राकेश कुमार ताम्रकार निवासी अमरपाटन, जिला सतना का मोबाइल काशी एक्सप्रेस से चुराया था।
जीआरपी पिपरिया ने एसपी रेल विनीत जैन के निर्देशन एवं एएसपी प्रतिभा पटैल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बीपी पांडेय, चौकी प्रभारी पिपरिया बीएम द्विवेदी की संयुक्त टीम ने ट्रेन में चोरी करने वाले आरोपी दुर्गेश पिता खूबचंद्र कहार 19 वर्ष, निवासी रोशन मोहल्ला सोहागपुर को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। जीआरपी चौकी पिपरिया प्रभारी बीएम द्विवेदी ने बताया 23 सितंबर 18 फरियादी पीयूष तामकार पिता राकेश कुमार तामकार उम्र 27 वर्ष, निवासी वार्ड 1 अमरपाटन, थाना अमरपाटन, जिला सतना ट्रेन 15018 काशी एक्सप्रेस की बोगी एस 4 की बर्थ 3 पर यात्रा कर रहा था। इस दौरान पिपरिया स्टेशन से इटारसी स्टेशन के बीच अज्ञात बदमाश ने फरियादी का मोबाइल सेमसंग का चोरी कर लिया जिसकी कीमत करीबन 14000 हजार रुपये बतायी गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान सीडीआर के आधार पर आरोपी दुर्गेश कहार पिता खूबचन्द्र कहार उम्र 19 वर्ष निवासी रोशन मोहल्ला सोहागपुर, थाना सोहागपुर, जिला होशंगाबाद को पकड़ कर मामले का मसरूका एक मोबाइल सैमसंग कंपनी का जे-6 कीमती करीबन 14000 हजार मेमोरेडम का जप्त किया गया। मामले के मुख्य आरोपी दस्तावय नहीं हुआ तलाश जारी है। अन्य मामलों में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है। इसे सफलता पर वरिष्ठ अधिकारियों ने नगद इनाम की घोषणा की है।

error: Content is protected !!