काली पट्टी बांधकर किया कामकाज

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के बैनर तले आज अखिल भारतीय स्तर पर रेलवे स्टेशन मास्टर्स ने काली पट्टी बांधकर काम किया। 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर संगठन के सदस्यों ने अपनी जेब पर काली पट्टी बांधकर कामकाज किया।
इटारसी रेलवे स्टेशन अधीक्षक सुनील जैन ने बताया कि संगठन की चार सूत्री मांगें हैं, जिन पर रेलवे से कोई सकारात्मक समाधान नहीं मिल रहा है। हमने काफी पहले डीआरएम के समक्ष अपनी मांगें रखी थीं, लेकिन कोई हल नहीं निकला। उन्होंने बताया कि हमारी मांगें है कि 12 घंटे का रोस्टर है, उसे 8 घंटे किया जाए, ग्रेड पे 5400, जहां पैनल सिस्टम है वहां दो एसएम हो और रिस्क अलाउंस की मांग है। इन मांगों को लेकर आज एक दिवसीय विरोध दिवस मनाया जा रहा है, आल इंडिया लेबल पर सभी स्टेशन मास्टर काली पट्टी लगाकर काम कर रहे हैं।

error: Content is protected !!