इटारसी। उदयपुरा की अतिथि विद्वान डॉ. पार्वती व्याग्रे सहित अन्य अतिथि विद्वानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर करवाए गए मुंडन का समर्थन इटारसी के शासकीय एमजीएम कालेज में भी किया गया। शासन द्वारा किए जा रहे अतिथि विद्वानों के शोषण के विरोध में सभी यूजीसी, जनभागीदारी और सेल्फ फाइनेंस के अतिथि विद्वानों ने आज से 15 फरवरी तक काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करने का ज्ञापन प्राचार्य डॉ. प्रमोद पगारे को सौंपा। उन्होंने प्राचार्य से अनुरोध किया कि उनकी मांगों को शासन स्तर तक पहुंचाएं। इस दौरान अतिथि विद्वान डॉ. केआर कोसे, डॉ. ताज कुरैशी, डॉ. हेमंत चौधरी, नरेन्द्र हनोते, मनीष पांडे, आंकाक्षा पांडे, डॉ. मालविका गुहा, भावना मालवीय, सुषमा सागर, मोनिका साहू, दुर्गेश यादव, शिखा चन्द्रवंशी, भारती सिंह, अंकिता तिवारी, स्वाति गौर सहित अन्य अतिथि विद्वान मौजूद थे।