इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी महाविद्यालय में आज 1 अगस्त 2019 को महाविद्यालयीन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पुरुष एवं महिला के छात्र-छात्राएं ने हरितक्रांति के तहत हरियाली अमावस्या के अवसर पर महाविद्यालयीन स्टाफ को प्राचार्य डॉ. पीके पगारे ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश बड़ोले के निर्देशन में महाविद्यालय परिसर में स्वयं सेवकों ने वृक्षारोपण का कार्य किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीके पगारे, रासेयो महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी आकांक्षा पांडे एवं पुरुष इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश बडोले ने पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया तथा वृक्षारोपण के लिए आवश्यक जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को अपने घर एवं आसपास वृक्षारोपण की सलाह दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. आरके तिवारी, डॉ. ओपी शर्मा, डॉ. मुकेश जोठे तथा अनिल चौरे, नवीन चौरे, स्वयं सेवकों में अंकित गायधने, रविन्द्र काकोडिय़ा, कमल मालवीय, निर्मला, रक्षा, सिमरन, प्रियंका एवं कालेज स्टाफ उपस्थित रहा।