कालेज गेट पर भैंस के साथ की नारेबाजी

Post by: Manju Thakur

एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन
इटारसी। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने आज एमजीएम कॉलेज के गेट पर एक भैंस को साथ लेकर प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग लेकर प्रदर्शन किया। छात्र नेताओं ने कहा कि जैसे भैंस के आगे बीन बजाने से कोई फर्क नहीं पड़ता, एनएसयूआई द्वारा छात्रसंघ चुनावों को लेकर की जा रही मांग का भी मुख्यमंत्री पर भी असर नहीं हो रहा है। छात्र नेताओं ने कहा कि मंत्री ने घोषणा की थी कि इस वर्ष प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे। उस घोषणा को आज तक पूरा नहीं किया गया है।
इस संबंध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारियों एबं कार्यकर्ताओं ने बिगत कुछ समय पूर्व भी ज्ञापन दिया था जिसमें कॉलेज प्रचार्य के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन को प्रेषित किया था लेकिन आज दिनांक तक छात्र संघ चुनाव की तारीख की विधिवत घोषणा न होने से नाराज छात्रों एवं पदाधिकारियों ने फिर ज्ञापन दिया। संगठन के नगर अध्यक्ष अर्चित नामदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा छात्र हितों से खिलवाड़ किया जा रहा है जिसहम बर्दाश्त नहीं करेंगे। कॉलेज अध्यक्ष अविनाश अहिरवार ने कहा कि छात्र संघ चुनाव की मांग पर मंत्री ने किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी है, यह दुर्भाग्य पूंर्ण है। मीडिया प्रभारी सैय्यद ज़ीशान अली ने कहा कि अब भी मांग नहीं मानी तो उग्र आंदोलन होगा। इस अवसर पर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मयूर जैसवाल, एनएसयूआई प्रदेश सचिव प्रतीक मालवीय, अर्जुन भोला, चंद्र मोहन दुबे, दीपक नाथ, गोल्डी बैस, संजय मेहरा आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!