कालेज में छात्र नेताओं की जमकर पिटाई

एनएसयूआई के छात्र नेताओं को आई चोट

एनएसयूआई के छात्र नेताओं को आई चोट
इटारसी। इटारसी के शासकीय एमजीएम कॉलेज में चुनावी माहोल को सँभालने शनिवार पुलिस सुबह से ही मौजूद थी। सुबह दो संगठनों के बीच नमांकन भरने के दौरान विवाद हो गया। सुबह हुए विवाद के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने छात्र नेताओं और कार्यकर्ताओं पर जमकर पिटाई की। दरअसल सीआर नामांकन के दौरान एनएसयूआई और एवीबीपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर विवाद हुआ था विवाद को काबू करने मौके पर पुलिस बल के साथ टीआई आरएस चौहान भी कॉलेज परिसर में पहुंचे थे, एनएसयूआई के कार्यकर्ता प्रणीत मिश्रा ने जब टीआई से बहस की तो पुलिस ने कार्यकताओं को पीटा। इधर दूसरी और अभाविप के छात्र नेता एनएसयूआई के नेताओं को पिटते देख खुद भी भागे।
कार्यकर्ताओं की माने तो प्रणीत मिश्रा को चोट आई है वहीं करनसिंह राजपूत का मोबाइल टूट गया। कुछ और को भी चोटें आई हैं।
विवाद के बाद पुलिस बल ने दोनों संगठन के पदाधिकारियों को कॉलेज परिसर से बाहर कर दिया इसके बाद किसी भी विद्यार्थी को कॉलेज के अंदर नहीं जाने दिया गया इधर गर्ल्स कॉलेज में चुनाव प्रक्रिया चल रही है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!