कालेज में मनाया बसंतोत्सव

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ के अन्तर्गत बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. व्हीसके राणा एवं डा. श्रीराम निवारिया, डॉ. आरएस मेहरा, प्रो. हरप्रीत रंधावा ने छात्राओं को आशीष वचन देते हुए उन्हें अपने जीवन पर परिवर्तन कर भविष्य निर्माण हेतु प्रेरित किया। व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. आरएस मेहरा ने वसंत पंचमी को भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग बताया तथा भारतीय संस्कृति के विविध आयाम पर विस्तार से बताया। डा.श्रीराम निवारिया ने कहा कि वसंत पंचमी को मां सरस्वती की पूजन के अलावा छात्राओं को अपने ज्ञान और न्याय की वास्तविकता को जीवन में उतारने हेतु प्रेरणास्पद विचार व्यंक्त किए। संचालन शिरीष परसाई ने किया। इस अवसर पर एके पारोचे, मंजरी अवस्थी, प्रियंका भट्ट, पूनम राय, कामधेनु पटोदिया, सरिता मेहरा, सुषमा चौरसिया, सोनम शर्मा, चारू तिवारी, पूनम साहू, डॉ. संजय आर्य, उमाशंकर धारकर, आशुतोष मालवीय,डॉ. पुनीत सक्सेना, राजेश कुशवाह, महाविद्यालयीन स्टॉफ एवं छात्राएं उपस्थित थीं।

it22118 12

सांस्क़तिक कार्यक्रम किये
हिंदू जागरण मंच द्वारा नगर अध्यकक्ष प्रमोद पुरविया के नेत़त्व में शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय परिसर में वसंत पंचमी के मौके पर मां सरस्वती की पूजन वंदना की वहीं सांस्क़तिक कार्यक्रम भी किये गए। इस मौके पर संघ के प्रांत प्रचारक प्रमुख राजकुमार जैन एवं भूतपूर्व प्राचार्य सरस्वती विद्यालय सुधा बाजपेयी ने उपस्थित होकर छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन दिया। इस मौके पर युवा वाहिनी अध्य्क्ष स़जनराज चौरसिया, महामंत्री ज्ञानेश ताम्रकार, मीडिया निखिल गुजरानिया, दीपक मोरे, आकाश अमरोही, राकेश राठौर, शुभम राजपाल, संदीप चौरे, साहिल कपूर, शुभम आजाद आदि उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!