कावेरी में अब राधा-कृष्ण की भी होगी पूजा

Post by: Manju Thakur

इटारसी। कावेरी एस्टेट स्थित शिव शक्ति दुर्गा मंदिर में सोमवार से जारी श्री राधा कृष्ण जी की जयपुर से आई संगममर प्रतिमा को अन्नादिवास, जलादिवास के बाद श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर प्राण प्रतिष्ठा पूजन के तहत सहस्र जलधारा स्नान कराया। प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब कावेरी एस्टेट में राधा-कृष्ण की पूजा भी शुरु हो गई है। पं. संदीप दुबे शास्त्री ने मुख्य यजमान श्रीमती संगीता प्रदीप जायसवाल के साथ प्रतिमा को स्थान दिया और यज्ञ हवन के बाद पूर्णाहुति हुई। विधि विधान से श्री राधा सरकार विराजे और रात 12 बजे कालोनी के निवासियों ने नंदोत्सव मनाया।

error: Content is protected !!