होशंगाबाद। नगर की शिव संकल्प साहित्य परिषद वर्षों से प्रतिभाओं के साथ साहित्यकारों शिक्षकों का विशेष रूप से काव्याभिनंदनम कर रही है। इस बार 4 सितम्बर को साहित्यकार नर्मदा प्रसाद मालवीय और माता प्रसाद शुक्ल की कृतियों के लोकार्पण के साथ सन्त आचार्य अजय दुबे, पं. अमरीश गोस्वामी, पत्रकार देवेंद्र अवधिया, डॉ. बी.एम मालवीय, साहित्यकारों में डॉ. वीरेन्द्र दुबे जबलपुर, रमेश तिवारी दमोह, माता प्रसाद शुक्ल ग्वालियर, अब्बास खान हर्रई, सतीश जोशी रतलाम, आरती गोस्वामी भोपाल, सुमित दुबे नरसिंहपुर, मदन तन्हाई इटारसी तथा शिक्षकों में डॉ ज्योति जूनगरे, डॉ. भारती मिश्रा, श्रीमति अनिता दुबे, कुंवर सिंह, वीरेन्द्र बहादुर सिंह, देवेश सिंह, श्रीमति मीना सीमीन, अजय सोनी,छात्रों में अर्पिता गौर,अविरल दुबे,बबिता गौर एवम अपूर्वा दुबे परिषद की मानद उपाधियों से अलंकृत होंगे।
इसी अवसर पर अतिथि गण डॉ. एल. एल. शर्मा, बाबूलाल खण्डेलवाल, डॉ. आर. पी. सीठा, श्रीमति माया नारोलिया, श्रीमति नीलकमल उपाध्याय, माधव प्रसाद गोस्वामी, प्राचार्य रिजवान हैदर, शास्त्री नित्यगोपाल कटारे एवम पहलवान रणजीत सिंह की विशेष उपस्थिति में सुशील खरे वैभव पन्ना को मौन स्वर के लिए पुरस्कृत किया जाएगा तथा विजय गिरि बारूद, महेश मूलचंदानी, कीर्ति वर्मा, जगदीश वाजपेयी, हिमांशु हार्दिक,अवनेश चन्द्रवँशी,हल्कू प्रसाद बछलदे काव्य पाठ करेंगे।