भाई को तलाशने जीआरपी पहुंचा फरियादी
इटारसी। बीती रात सुविधा एक्सप्रेस में इलाज के लिए मुंबई जा रही एक किशोरी की किडनी फेल होने से मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार नेहा यादव 14 वर्ष ने यात्रा के दौरान किडनी फेल होने से दम तोड़ दिया। सूचना के बाद जीआरपी ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है। जीआरपी के अनुसार जौनपुर उत्तरप्रदेश के उंगली ग्राम निवासी नेहा उर्फ शिवानी पिता अखिलेश यादव की किडनी खराब थी और उसके परिजन उपचार के लिए उसे मुंबई ले जा रहे थे, इस बीच उसकी किडनी फेल हो गयी और उसने अपने पिता की गोद में ही दम तोड़ दिया।
भाई को तलाशने जीआरपी पहुंचा फरियादी
करीब एक माह पूर्व मैसूर एक्सप्रेस में लापता हुए अपने भाई को ढूंढ़ते हुए फरियादी रामलखन बुनकर सीधी से इटारसी जीआरपी पहुंचा जहां मामले में पुलिस ने गुम इंसान कायम किया है।
मैसूर से वाराणसी की यात्रा कर रहे दो युवकों में से एक जब अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसका कुछ दिन इंतजार करने के बाद तलाश शुरु कर दी है। मामले में जीआरपी पहुंचे परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने गुम इनसान दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार 15 नवंबर को फरियादी का भाई प्रभुलाल अपने दोस्त मनीष के साथ मैसूर से वाराणसी की यात्रा कर रहा था जो इटारसी से अलग हो गया। जीआरपी ने युवक की तलाश को लेकर सायवर सेल से संपर्क कर वाराणसी और मैसूर पुलिस से भी सहयोग मांगा है। फरियादी के अनुसार लापता प्रभुलाल के पास उसकी चार माह की सैलरी रखी हुई थी।