किया इटारसी से बीना तक विंडो निरीक्षण

इटारसी। गुरुवार को जबलपुर जोन के महाप्रबंधक अजय विजयवर्गीय ने इटारसी से बीना तक तीसरी रेल लाइन के काम का विंडो निरीक्षण किया। जीएम स्पेशल का कोच 19064 दानापुर-उधना एक्सप्रेस में लगकर इटारसी आया। यहां से एलटीटी-अमृतसर एक्सप्रेस में जीएम स्पेशल कोच जोड़ा गया।
डीआरएम शौभन चौधुरी के साथ पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम अजय विजयवर्गीय ने विंडो निरीक्षण किया। डीआरएम चौधरी सुबह 11463 राजकोट एक्सप्रेस इटारसी पहुंच गए थे। जबकि दानापुर-उधना एक्सप्रेस 11 बजकर 55 मिनट पर इटारसी पहुंची। डीआरएम चौधरी ने लगभग 2 घंटे तक जीएम का इंतजार किया हालांकि जीएम अपने स्पेशल कोच से बाहर की नहीं आए। विंडो निरीक्षण के दौरान जीएच विजयवर्गीय और डीआरएम चौधरी ने तीसरी लाइन के साथ इंटर लॉकिंग काम का भी जायजा लिया। इससे पहले भी जीएम ने 12 दिसंबर को हबीवगंज से इटारसी तक तीसरी लाइन के काम का विंडो निरीक्षण किया था। अधिकारियों के निरीक्षण की वजह से काम में भी तेजी आ जाती है। साथ ही काम की वास्तविक स्थिति का भी पता चल जाता है। इटारसी से रवाना होने के बाद जीएम ने होशंगाबाद स्टेशन सहित मिटघाट में जारी निर्माण कार्यों के संबंध में भी जानकारी ली।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!