किया काव्य गोष्ठी का आयोजन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। बसंत पंचमी के अवसर पर साहित्यिक संस्था लोक सृजन द्वारा एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के कवियों ने अपनी प्रतिनिधि रचनाएं पढ़ी। कवि गुलाब भूमरकर फंदा के निवास पर आयोजित इस गोष्ठी का शुभारंभ मां सरस्वती के तेल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया। काव्य गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ गीतकार रामकिशोर नाविक उपस्थित थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार सुनील जनोरिया ने की।
गोष्ठी में कवि विनय चौरे ने मुसीबत से नाता न तोड़ मुसीबत भी जीवन में सिखा जाती हैं, सतीश मेहरा शमी ने जब से दिल की बस्ती में तुमने घर बनाया है, गुलाब भूमरकर ने बसंत गीत की प्रस्तुति दी। देर रात तक चली काव्य गोष्ठी में कवि तरुण तिवारी तरु, मदन बड़कुर तन्हाई, सागर भावसार, टीआर चोलकर, सुनील जनोरिया, पवन पाटिल, विजय गुजरे आदि कवियों ने अपनी रचनाओं से समा बांध दिया। काव्य गोष्ठी का संचालन लोक सृजन के संयोजक विकास उपाध्याय ने एवं आभार प्रदर्शन कवि गुलाब भूमरकर ने किया।

error: Content is protected !!