किया प्रतिभाओं का सम्मान

Post by: Manju Thakur

इटारसी। युवा मांझी समाज संगठन ने समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान निषादराज सम्मानपत्र से किया। इस दौरान शासकीय प्राथमिक शाला नई गरीबी लाइन की प्रधान पाठक को शिक्षा के क्षेत्र में सम्मान किया।
ईश्वर रेस्टॉरेंट में आयोजित कार्यक्रम में मांझी समाज संगठन और युवा मांझी समाज संगठन ने कक्षा पांचवी, आठवी, दसवी और बारहवी की परीक्षा में अच्छे प्रतिशत से परीक्षा पास करने तथा राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेल में अपना योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया। ऐसे 15 विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में, पांच को खेल के क्षेत्र में अमूल्य योगदान पर निषादराज सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि रामकिशोर नाविक ने की। मुख्य अतिथि शिक्षिका इमरती रायकवार तथा विशेष अतिथि हेमराज रायकवार थे। संचालन मोहन रायकवार ने तथा आभार प्रदर्शन विजय रायकवार ने किया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्य अशोक मास्साब, कैलाश रायकवार, रोहित रैकवार, रेखा रायकवार, रजत रायकवार, खुशीलाल सकतपुरिया, विनोद रायकवार, संतोष रायकवार सहित समाज के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!